promote your business with us


CSC योजना की जानकारी

क्रियान्वयन

about us

भारत सरकार की कॉमन सर्विस सेंटर योजना का क्रियान्वयन करने के लिए म.प्र. सरकार ने अपने उपक्रम म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रानिक डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) को यह कार्य करने के लिए स्टेट Designated एजेंसी (SDA) बनाया है और एक वृहद् तकनीकी परीक्षण प्रक्रिया के बाद म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रानिक डेवलपमेन्ट कॉरर्पोरेशन (MPSEDC) एवं भारत सरकार की समिति के द्वारा नेटवर्क फॉर इन्फॉरमेशन एण्ड कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी (NICT) को इन्दौर व उज्जैन संभागों में 2158 CSC स्थापित करने के लिए सर्विस सेंटर एजेंसी (SCA) अधिकृत किया है।



संपूर्ण योजना का क्रियान्वयन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरषिप (PPP) मॉडल के आधार पर ग्रामीण उद्यमियों के माध्यम से किया जाना है। | जिसमें ग्रामीण उद्यमियों को कृ्षि एवं गैर कृषि विकास कार्यों के लिये चयनित कर उनके क्षेत्र में ही विकास कार्यों के क्रियान्वयन का सूत्रधार बनाया जाना है | इन कियॉस्क के संपुर्ण संचालन की जवाबदारी, उसमें आंशिक निवेश कर ये ग्रामीण उद्यमी स्वयं कार्य करेंगे |