promote your business with us


नागरिक सुविधा केंद्र पर कार्यशाला आयोजित (क्रियान्वन एजेंसी NICT)

नागरिक सुविधा केंद्र पर कार्यशाला आयोजित (क्रियान्वन एजेंसी NICT) खरगोन 22/11/2012


कसरावद (आरएनएन) । नेशनल ई - गवर्नेन्स प्लान के तहत खरगोन जिले में स्थापित किए गए नागरिक सुविधा केंद्रों ( कॉमन सर्विस सेंटर ) से ज्यादा से ज्यादा नागरिक सेवाओ का प्रदाय एवं केंद्रों के प्रचार - प्रसार के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश शाक्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाग्रह में एक कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला के प्रारंभ में क्रियान्वयन एजेंसी NICT महाप्रबंधक श्री अजय साधु एवं श्री मकरंद भागवत ने भारत सरकार की योजना में प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन एवं योगदान तथा वर्तमान में कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध सेवाओ की विस्तार से जानकारी दी । कार्यशाला में जिले के जागरूक CSC संचालक उपस्थित रहे ।

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शाक्य ने केन्द्रों के द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओ एमपी ऑनलाइन , बिजली बिल भुगतान , कियोस्क बैंकिंग द्वारा पेंशन एवं छात्रवृति भुगतान आदि सेवाओ की सराहना की । साथ ही इन केंद्रों का उपयोग शासन के विभागों की डाटा एंट्री एवं MIS संकलन करने की सहमति देते हुए सर्वप्रथम तीन योजनाएं चिन्हित करने एवं उनकी हितग्राही मूलक सेवाऐ केंद्रों पर दिए जाने हेतु पृथक से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए ।



View Photo Gallery