Insurance
Insurance
मृत्यु, दुर्घटनाओ, बीमारी, संम्पत्ति के नुकसान से जो वित्तीय क्षति या नुकसान होता है, उसका प्रभाव अपनी भावनात्मक हम अपने परिवार से एवं वित्तीय रूप जुडे़ होते है। यदि किसी व्यक्ति को कुछ होता है तो उसके परिवार को भावनात्मक एवं वित्तीय क्षति पहुँचती है। इस भावनात्मक क्षति को तो समय के व्यतीत होने के साथ ही पूर्ण किया जा सकता है। परंतु वित्तीय क्षति की पूर्ति करने के लिए बीमा ही एक मात्र साधन है । गांव में इस ज्ञान की कमी को पूर्ण VLE पूर्ण कर सकते है, एवं सभी को उनके जीवन का महत्व बताते हुए जीवन को सुरक्षित कर सकते है बीमा सेवाओं में स्वास्थ बीमा, वाहन बीमा, आदि उपलब्ध कराऐंगे |
-
जीवन बीमा ः-
- भारतीय जीवन बीमा निगम / टाटा ए.आई.जी. साधारण बीमा ः-
- ग्रामीण स्वास्थ्य बीमा
- प्रसुति सहायता
- व्यक्तिगत दुर्घटना
- मेडिक्लेम (NIC) वाहन बीमा ः-
- ट्रेक्टर, मोटर साइकल व अन्य (जनरल इंश्योरेंस HDFC ERGO) पशु बीमा ः-
- गाय भैंस व बकरी |
इस स्कीम के अन्तर्गत हितग्राही अपना खाता खोलने के पश्चात प्रतिवर्ष रू. 1,000- से 12,000- तक जमा करा सकते हैं। हितग्राही के खाते में प्रतिवर्ष रू. 1,000- का अधिकतम योगदान सरकार द्वारा किया जाता है (इस योगदान को प्राप्त करने हेतु प्रतिवर्ष रू. 1,000- का निवेश करना होगा)। यह योगदान इस वर्ष व अगले तीन वर्षों तक लगातार प्रापित योग्य है।