promote your business with us


CSC योजना की जानकारी

भागीदारी

about us

जैसा कि उल्लेखित किया गया है कि, कॉमन सर्विस सेन्टर योजना का क्रियान्वयन (PPP) पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप मॉडल के रुप मे किया जाना है | जिसमे केन्द्र सरकार राज्य शासन के साथ राज्यस्तरीय संस्था जो कि म.प्र. स्टेट इलेक्ट्रानिक डेवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) और SCA एन.आई.सी.टी. निजी भागीदार है, प्रत्येक 2158 CSC मे ग्रामीण उद्यमियों / भागीदारो को इस योजना मे जोड़ा जाना है, जो निजी स्तर पर इन कॉमन सर्विस सेन्टर कियॉस्क मे निवेश एवं संचालन करेंगे | ग्रामीण उद्यमी के रुप मे कोई भी व्यक्ति व पुर्व सैनिक, सेल्फ़ हेल्फ ग्रुप जो इसी कार्य के लिए गठित किया गया हो या पंचायत स्तर पर प्रायमरी क्रेडिट को. आप. सोसायटी हो सकती है |


इस सम्पुर्ण परियोजना मे नेट कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर, डाटाबेस, डाटासेंटर, सर्वर, सॉफ्टवेयर बनाने की टीम, प्रशासकीय एवं परिचालन टीम, शासन के साथ समन्वय की टीम, कृषि एवं अन्य वैज्ञानिक एवं वैज्ञानिक संस्थाओ के साथ समन्वय के साथ परिचालन, एक वर्ष तक VLE को कम्प्युटर सहायक, प्रशिक्षण एवं संचालन SCA-NICT द्वारा किया जायेगा |